विधायक टम्टा ने प्राथमिक विद्यालय में चलाया सफाई अभियान
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव एवं प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के तहत मनाएं जा रहें सेवा पखवाड़े के अंतिम दिन थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनाऊं तल्ला के छात्र, छात्राओं के साथ मिलकर कर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
सुनाऊं तल्ला के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा सहित अन्य अतिथियों ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।इस अवसर पर विधायक ने दोनों नेताओं के द्वारा देश के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के चहुंमुखी विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज मोदी के नीतियों के कारण भारत पूरे विश्व में अग्रिणीय देशों की श्रृंखला सम्लित हों गया हैं। इस अवसर पर थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, मंडल महामंत्री गिरीश चमोला, घनानंद,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी,नैन सिंह खत्री, महिपाल सिंह भंडारी महिपाल खत्री मनोज पुरोहित गोपाल राम शीशपाल कोठियाल देवेन्द्र नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, ग्रामीणों को पुरस्कृत किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com