अटरिया रोड से मोबाइल, एटीएम लूटने वाले दो दबोचे
रुद्रपुर। अटरिया रोड पर एक युवक का मोबाइल और उसमें रखा एटीएम कार्ड झपटने वाले स्कूटी सवार तीन युवकों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व एटीएम कार्ड के जरिए निकाले गए 14500 रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस उनके फरार साथी की तलाश कर रही है। ट्रांजिट कैंप निवासी विक्की सागर से 16 फरवरी की रात स्कूटी सवार युवकों ने अटरिया रोड पर मोबाइल झपट लिया था। युवकों ने मोबाइल के कवर में रखे एटीएम से नेट बैंकिंग के जरिए 21 हजार रुपये भी निकाल लिए।
मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने मामले की जांच की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे पुलिस को युवकों की फुटेज मिली। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फुटेज में कैद तीन संदिग्ध युवक एफसीआई के सामने मैदान के आसपास हैं। सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, एसआई प्रकाश भट्ट आदि ने दो युवकों को पकड़ लिया। तीसरा भागने में कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम आनंद विहार ट्रांजिट कैंप निवासी रवि प्रकाश ठाकुर और एच ब्लॉक ट्रांजिट कैंप निवासी संदीप कुमार बताया। फरार साथी का नाम आकाश यादव निवासी आनंद विहार बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com