अब काल सेंटरों में गड़बड़ी की सूचना के लिए मोबाइल नंबर जारी-

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य में काल सेंटर के नाम पर फर्जीवाड़े के लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद पुलिस मुख्यालय संजीदा हो गया है। डीजीपी अशोक कुमार की ओर से काल सेंटरों में गड़बड़ी की सूचना के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति या काल सेंटर का ही कर्मचारी गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की सूचना दे सकता है।

डीजीपी ने कॉल सेंटर में जॉब करने या कर चुके हैं युवाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वहां गड़बड़ी फर्जीवाड़ा होने की आशंका हो पुलिस को सूचना दें। वे पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9411112780 पर सूचना दे सकते हैं। ये गोपनीय रखी जाएगी। इस सूचना को वैरिफाई करते हुए उस पर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी अशोक कुमार ने फर्जी काल सेंटर पकड़ने वाली टीम की सराहना करते हुए 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर पर की गई करवाई में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मेडल देने की भी सिफारिश की जाएगी। उन्होनें एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की पुलिसिंग और लीडरशिप की भी सराहना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119