मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले ही दिन दिखी रौनक

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा/रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे अल्मोड़ा वन प्रभाग का चर्चित मोहान सफारी जोन शनिवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। मानसून के बाद जोन के खुलते ही पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही सफारी बुकिंग काउंटर पर रौनक लौट आई।

शनिवार सुबह वन क्षेत्राधिकारी मोहान उमेश पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिबन काटकर सफारी सीज़न का शुभारंभ किया। इस दौरान सफारी वाहनों का तिलक किया गया और पारंपरिक तरीके से हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आंचल दुग्धशाला में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

पहली सफारी में शामिल पर्यटक बाघ, हाथियों, हिरणों और दुर्लभ पक्षियों की झलक पाने को उत्साहित दिखे। कई पर्यटकों ने इसे कॉर्बेट के जोनों की तरह ही सबसे रोमांचक सफारी अनुभव बताया।

स्थानीय गाइडों और पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि मोहान जोन अपनी घुमावदार पहाड़ियों, घने जंगलों, शांत नदी-तट और जैव विविधता के कारण देशभर के नेचर और वाइल्डलाइफ प्रेमियों का पसंदीदा स्थल बन चुका है। यहां वन्यजीवों की गतिविधि अन्य जोनों की तुलना में अधिक होने के कारण सफारी टिकट महीनों पहले ही बुक हो जाते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ -8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सानू फरार

दिल्ली, गुजरात, ग्वालियर और उत्तर प्रदेश से पहुंचे सैलानियों ने बताया कि वे लंबे समय से इस जोन के खुलने का इंतजार कर रहे थे।

वन विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए हैं। वन क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने सभी पर्यटकों से नियमों का पालन करने और वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या में पुलिस को करीबी पर शक, जांच तेज

स्थानीय होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने उम्मीद जताई कि मोहान जोन के खुलने से पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के कारण पर्यटक मोहान को “प्रकृति प्रेमियों के स्वर्ग” की संज्ञा देते हैं—सुबह की धुंध, नदी किनारे की ठंडी हवा और जंगलों की शांति पर्यटकों के अनुभव को यादगार बना देती है। बता दें कि इस जोन में सुबह 25 और शाम 25 जिप्सियों को सफारी की अनुमति दी जाती है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119