दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खामी से 100 से अधिक उड़ानें देर से रवाना, यात्रियों को हुई परेशानी
नयी दिल्ली, 7 नवंबर। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खामी आने से हवाई संचालन प्रभावित हो गया। इस कारण 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम से ही ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) स्वचालित रूप से उड़ान योजनाएं प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। एएमएसएस प्रणाली हवाई यातायात की स्वचालित निगरानी प्रणाली (एएमएस) को जरूरी जानकारी प्रदान करती है।
सिस्टम में आई गड़बड़ी के चलते नियंत्रकों को उड़ान योजनाएं ‘मैन्युअल’ रूप से तैयार करनी पड़ रही हैं, जिससे अधिक समय लग रहा है और उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक 100 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई, जबकि कुछ उड़ानें रद्द भी करनी पड़ीं। इस दौरान हवाई यातायात आंशिक रूप से बाधित रहा।
अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ समस्या के समाधान में जुटे हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। विमानन वेबसाइटों के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ानों के प्रस्थान में औसतन 50 मिनट की देरी हो रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
लालकुआँ में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर दुग्ध संघ में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम
सेवानिवृत शिक्षिका ‘डिजिटल अरेस्ट’ की शिकार, साइबर ठगों ने 31 लाख रुपये उड़ाए
जागेश्वर धाम दर्शन को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत