हल्दूचौड़ के भानदेव नवाड़ गांव में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूरों की झोपड़ियां जली, घरेलू सामान आग में नष्ट

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गंगापुर कब्डवाल ग्राम पंचायत के भानदेव नवाड़ गांव में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूरों की झोपडिय़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे आधा दर्जन झोपडिय़ां जलकर स्वाहा हो गई। जिसके चलते मजदूरों का घरेलू सामान आग में नष्ट हो गया और दो पालतू पशु भी आग की चपेट में आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार गांव में  रह रहे उक्त मजदूर खेती का कार्य करते है और थोड़ी थोड़ी जमीनें खरीदकर यह झुग्गियां बनाकर रहते हैं। गुरुवार शाम संदिग्ध हालातों में एक मजदूर की झुग्गी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा से कुछ ही देर में आग की लपटें एक झुग्गी से दूसरे, तीसरे तक पहुंच गई। देखते ही देखते आधा दर्जन से ज्यादा झुग्गियां आग की लपटों में स्वाहा हो गई। अग्निकांड में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूरों का अग्निकांड में मजदूरों का फ्रिज, कपड़े राशन सहित  नगदी आदि जलकर राख हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में मनाया शक्ति उत्सव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119