हल्द्वानी से लापता मां-बेटी पांच महीने बाद बिजनौर से बरामद
हल्द्वानी। जुलाई में हल्द्वानी से बेटी के साथ लापता हुई महिला को पुलिस ने बिजनौर, उत्तर प्रदेश से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से आदेशों के क्रम में अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है।
ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एसएसपी पीएन मीणा ने एंटी ह्यूमन यूनिट को लापता की खोजबीन के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रभारी एएचटीयू मंजू ज्याला के नेतृत्व में लापता 35 वर्षीय महिला जो कि नवीन मंडी से 4 जुलाई को अपनी छह साल की बेटी के साथ कहीं चली गई थीं। अब पुलिस ने दोनों मां बेटी को बिजनौर, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया है। इसके अलावा 16 वर्षीय बालिका जो कि मार्च में लापता हो गई थी। उसे भी पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com