नशीले इंजेक्शन के साथ मोतीनगर का तस्कर गिरफ्तार, 50 इंजेक्शन बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं, जबकि दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने 114 पाउच अवैध शराब भी पकड़ी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा तथा एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने 14 अक्टूबर को सुभाष नगर बैरियर के सामने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत, महिला और बालक गंभीर रूप से घायल

तलाशी में उसके पास से 25 बुप्रेनोर्फिन और 25 अविल इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कफ्फूर फार्म, मोतीनगर, कोतवाली लालकुआं, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत एफआईआर संख्या 216/25 दर्ज की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एसएसपी नैनीताल ने की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी -लंबित विवेचना पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशीले इंजेक्शन किच्छा-बहेड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति से लाया था, जिसका नाम-पता ज्ञात नहीं है। पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर के आधार पर मामले में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केमिस्ट क्लब लालकुआं की बैठक संपन्न, दवा विक्रेताओं पर अनावश्यक कार्रवाई पर जताया रोष

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पूर्व में दो बार स्मैक के मामलों में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, चालक सुखजिंदर सिंह, कांस्टेबल आनंद पुरी, प्रहलाद सिंह, कमल बिष्ट, अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा और संतोष बिष्ट शामिल रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119