एक ही परिवार की चार दिन में दो बेटियों की असमय मौत -पूरे गांव में शोक
अल्मोड़ा जिले के धौलछीना क्षेत्र में एक ही परिवार की चार दिन के भीतर दो युवतियों की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। एक ही परिवार की दो बेटियों के असमय मौत से घर में मातम पसरा है।
धौलछीना निवासी महेंद्र सिंह मेहरा की 19 वर्षीय पुत्री दीक्षा मेहरा की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बाजार से सामान लेकर घर लौटी थी। खाना खाने के बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की और अपने कमरे में आराम करने चली गई, कुछ ही देर में उसकी तबीयत और बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दीक्षा एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और इन दिनों छुट्टियों में घर आई हुई थी।
पिता महेंद्र सिंह मेहरा धौलछीना बाजार में दुकान और होटल का संचालन करते हैं। इस दुखद घटना से महज चार दिन पहले, मंगलवार को दीक्षा की रिश्ते की बुआ कमला की भी असमय मौत हो गई थी। बताया गया कि नहाते समय उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कमला की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी कि परिवार एक और गहरे आघात से टूट गया। दीक्षा की मृत्यु के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। व्यापार मंडल ने शोक प्रकट करते हुए शनिवार सुबह दुकानों को बंद रखा। शेराघाट के सरयू तट पर गमगीन वातावरण में दीक्षा का अंतिम संस्कार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित