सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले में सरकारी बी.टेक कॉलेज खोलने की मांग की

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जनपद नैनीताल में एक सरकारी बी.टेक कॉलेज की स्थापना की मांग की है।

सांसद भट्ट ने पत्र में उल्लेख किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में कोई भी सरकारी बी.टेक कॉलेज नहीं है। इसके चलते गरीब एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से यह मांग रही है, जो जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएम धामी ने फहराया 215 फीट ऊंचा तिरंगा, कहा—यह देश की एकता और अखंडता का प्रतीक

भट्ट ने कहा कि अधिकांश छात्र बीपीएल श्रेणी से आते हैं और बी.टेक जैसे प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे निजी कॉलेजों में अध्ययन नहीं कर पाते। इससे उनकी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं हो पाता और वे अपने भविष्य को सँवारने से वंचित रह जाते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  1000 करोड़ के बजट से बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी सनातन संसद

उन्होंने कहा कि एक सरकारी बी.टेक कॉलेज की स्थापना से न केवल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिलेगी, बल्कि यह कॉलेज क्षेत्र के समग्र विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य कर अधिकारी साक्ष्यों के अभाव में आरोप मुक्त

सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिले में एक सरकारी बी.टेक कॉलेज की स्थापना हेतु शीघ्र निर्णय लिया जाए।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119