मुखानी पुलिस ने जेबकट को दबोचा, ई-रिक्शा में की थी चोरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में ई-रिक्शा में हुई जेबकट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की गई रकम में से 5,000 रुपये की बरामदगी भी की है।

रामड़ी जसुवा, मुखानी निवासी लीलाधर सनवाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 18 सितंबर को वे नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल से घर लौट रहे थे। मुखानी चौराहे से उन्होंने एक ई-रिक्शा लिया। थोड़ी दूरी पर एक अन्य सवारी ने रिक्शा रुकवाकर बीच की सीट पर बैठने की ज़िद की। उसी दौरान आरोपी ने चालाकी से लीलाधर की जेब से 20 हजार रुपये उड़ा लिए और थूकने का बहाना बनाकर उतर गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा : आईजी रिद्धिम अग्रवाल

कुछ देर बाद जब लीलाधर ने जेब चेक की, तो रुपये गायब मिले। मामले की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की। एसओ दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी नजरुद्दीन, निवासी मुंडिया पिस्तौर, बाजपुर (यूएस नगर) को आरटीओ रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और शेष धनराशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119