दो किलो चरस के साथ मुक्तेश्वर निवासी युवक रुद्रपुर में गिरफ्तार

खबर शेयर करें


रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक युवक को 2 किलो 13 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान हरीश सिंह लमगड़िया पुत्र दीवान सिंह लमगड़िया निवासी ग्राम कटना, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर चरस की सप्लाई चेन और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119