छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक नफीस अहमद गिरफ्तार

खबर शेयर करें

खटीमा/ उधम सिंह नगर । राइंका झनकट में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया है। राजकीय इंटर कॉलेज झनकट के शिक्षक नफीस अहमद पर छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर आक्राेशित अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने 21 जुलाई को कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और धर्मांतरण का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था।

अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक नफीस अहमद के खिलाफ धारा 354 समेत लैंगिक बाल अपराध संरक्षण अधिनियम(पॉक्सो) के तहत केस दर्ज कर लिया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार दबिश दे रही थी। रविवार का एसआई पंकज महर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक नफीस अहमद को सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग : जन सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी हिरासत में

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119