नंदना तेरी गाड़ी चली भवाली लैना… -हल्दूचौड़ कौतिक में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रहे पांचवे दिन के मुख्य अतिथि

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़(नैनीताल)। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का पांचवे दिवस में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कौतिक हमारी संस्कृति की धरोहर है, इसे संस्था ने सजाया है, इसलिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। उत्तरायणी महोत्सव में संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग से आए दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के अलावा सुप्रसिद्ध लोक गायिका आशा नेगी के गीतों ने लोगों को मंच में झूमने पर मजबूर दिया। वहीं रमेश जगरिया ने गंगनाथ जागर की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खटीमा से पूरन पुष्कर महर की टीम ने उत्तराखंड की मनमोहक प्रस्तुति ओ नंदा सुनंदा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

      वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सभी को उत्तरायणी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एक नई दिशा देते हैं, उन्होंने आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन उप्रेती, हेम दुम्का, सीमा पाठक, हिमांशु शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से कौतिक संस्था अध्यक्ष दिनेश पांडे, उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, देवेश गुणवंत, भोला कफल्टिया, पूनम पाण्डे, सीमा पाठक, पुष्पा असवाल, प्रकाश गुरुरानी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा

  वहीं कुमाउंनी एकल नृत्य में 127 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 12 बच्चों ने अगले चक्र में प्रवेश किया। हमारा परिधान जूनियर वर्ग खुशी प्रथम, मान्यता द्वितीय, मनुश्री तृतीय, सीनियर वर्ग में हर्षिता पाण्डे प्रथम, कुमकुम द्वितीय, रिया तृतीय चित्रकला जूनियर रधिका प्रथम, काव्या द्वितीय, रिया तृतीय सीनियर व सीनियर वर्ग में पूजा प्रथम, साक्षी द्वितीय, मनसा तृतीय रही। संस्था के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का मेघा फाइनल ड्रा 14 जनवरी को किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया जाएगा। बताया कि शनिवार को कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119