नेहरू युवा केन्द्र ने दिया लोकल से वोकल वोकल का नारा …

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 12 मार्च नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के जिला युवा अधिकारी के तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत पर ग्राम खत्याडी पर लोकल से वोकल पर महिलाओं के बीच एक दिवसीय समेलन का आयोजन किया गया , जिसमे उनको आत्मनिरभता के बारे में जानकारी दी और बताया कि वास्तव में स्वावलम्बन या आत्मनिर्भरता ही मनुष्य को स्वाधीन बनने पर आती हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु लगाई गई सोलर लाइटें

जिसमे स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं ने भी बताया कि सहयता समूह के पैसे का कैसे सदुप्रयोग कर सकते , जो महिलाओं को ही स्वावलंबी ही नही बनाएगा जबकी देश को एक नई दिशा कि ओर अग्रसर करेगी। जिसके मुख्य अतिथि सेवानिर्वित प्राध्यापिका कमला देवी ने भी आत्मनिर्भरता के बारे में जानकारी दी और बताया कि महिलाओं में कैसे आत्मनिर्भरता ला सकते हैं तथा जिसमे में शामिल अन्य अतिथि गण हेमा देवी , पाना सिंह , भूमिका , ममता रावत आदि अन्य लोग भी शामिल थे , साथ ही वॉलंटियर्स ने भी काफी बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119