रानीखेत निवासी ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल बने सैनिक स्कूल के नये प्रधानाध्यापक

खबर शेयर करें

भवाली। ग्रुप कैप्टन विजय सिंह को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के नये प्रधानाध्यापक बनाये गये है सोमवार को उन्होंने सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया इससे पहले नवनियुक्त प्रधानाध्यापक ने विद्यालय स्थित आरम्भ शक्ति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करी जिसके बाद कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड्स ऑफ ऑनर दिया उत्तराखण्ड के रानीखेत के संगरेटि ग्राम निवासी ग्रुप कैप्टन विजय इससे पहले डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन व कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर सिकंदराबाद में रहने के साथ ही वह हायर एयर कमांड कोर्स कुशलता पूर्वक पूर्ण कर चुके है इसके साथ ही वह बेहतरीन ग्राउंड इंस्ट्रक्टर भी रहे है उन्होंने वायु सेना प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा खुफिया के साथ ही अन्य प्रशिक्षण भी प्राप्त है अधिकारी राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून व वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षक भी तौर पर तैनात रहे है।

उनके कार्यो व समर्पण को देखते हुवे उन्हें वर्ष 2012 में कमांडर-इन-चीफ (सीएनसी) सामरिक बल कमान व वर्ष 2015 में वायु अधिकारी कमांडिंग इन-चीफ पश्चिम वायु सेना प्रमुख द्वारा दी जा चुकी है इसके साथ ही उन्हें वर्ष 2018 व 2020 में वायस चीफ ऑफ एयर स्टाफ द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया है । कार्यभार लेने के साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को निरंतर कठिन परिश्रम करते रहने के के साथ ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया साथ ही शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए टीम वर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं


नवनियुक्त प्रधानाचार्य के कार्यभार ग्रहण करने पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. के. ठाकुर ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करी इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री आर. के. पाण्डे सहित समस्त शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119