कोकीन की तस्करी के आरोप में नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार, 82 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद

खबर शेयर करें

कोकीन की तस्करी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई महिला को यहां दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 82 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की गयी है। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, आरोपी महिला को मंगलवार को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से यहां आने के बाद हिरासत में लिया गया था। बयान में कहा गया है कि महिला के सामान की गहन रूप से तलाशी लेने पर उसके नीले रंग के दो ट्रॉली बैग के अंदर कुछ सामग्री पाई गई। दोनों बैग की विस्तृत जांच में कुल 5.8 किलोग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला, जिसके मादक पदार्थ कोकीन होने का संदेह है। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि जांच करने पर प्रथम दृष्टया यह कोकीन प्रतीत होता है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 82.446 करोड़ रुपये है। महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र को आत्महत्या को उकसाने का आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119