तंदूरी चाय की दुकान में चाय की चुस्की के साथ नौ जुआरियों को एसओजी व कोतवाली पुलिस ने पकड़ा


हल्द्वानी। बीते सोमवार को कालाढूंगी रोड स्थित तंदूरी चाय की दुकान में चाय की चुस्की के साथ लूडों में हारजीत का जुआ खेल रहे नौ जुआरियों को एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूडो व 22 हजार 250 रुपये की नगदी बरामद की है। नशे के साथ ही जुआरियों व सटोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है।
बीते सोमवार की रात्रि कोतवाल राजेश यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने कालाढूंगी रोड स्थित तंदूरी चाय की दुकान में छापेमारी की तो चाय की चुस्कियों के साथ लूडो के दाने (डाईश) के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पंकज बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया हल्द्वानी, योगेश गोस्वामी निवासी ग्राम कुंवरपुर गौलापार काठगोदाम, रितेश कुमार निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, चेतन अरोरा निवासी विष्णुपुरी गली नंबर 10 हल्द्वानी, योगेश सिंह निवासी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी, प्रियांशु निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, अजय फर्त्याल निवासी मल्ला फतेहपुर मुखानी, अभिषेक आर्या निवासी कुंवरपुर गौलापार, रवि गुप्ता निवासी मंडी गट बरेली रोड हल्द्वानी बताया। जुआरियों के पास से 22 हजार 250 रुपये की नगदी भी बरामद की है।
बताया जा रहा कि जिस तंदूरी चाय की दुकान में जुआ चल रहा था उससे शुभम शर्मा नाम का व्यक्ति चलाता है जिसकी जांच की जा रही है। टीम में एसएसआई रोहताश सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश भंडारी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com