कछियोला गांव में ओलावृष्टि और अंधड़ में नौ बकरियां मरी
अल्मोड़ा। बुधवार देर सायं धौलादेवी क्षेत्र के अन्तर्गत कछियोला गांव में एक दर्जन से अधिक गांवों में हुई ओलावृष्टि और आंधी तूफान से एक ही परिवार की नौ बकरियां मर गई। प्रभावित पशुपालकों ने राजस्व व पशुपालन विभाग से उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
कछियोला गांव निवासी राजेंद्र सिंह नेगी की सात, आन सिंह की एक और पूरन सिंह की एक बकरी उस समय ओलों की चपेट में आकर मर गई, जब वे जंगल से घर को आ रही थीं। आंधी तूफान और ओले इस कदर गिरे कि उसकी चपेट में आने से बकरियां मर गई। ग्वालों ने किसी तरह पेड़ों के नीचे छिपकर जान बचाई, मगर नौ बकरियों को नहीं बचाया जा सका।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com