एक सप्ताह पूर्व कोचिंग सेंटर से गायब हुई नाबालिक, सुराग नहीं

खबर शेयर करें

जसपुर। एक सप्ताह पूर्व कोचिंग सेंटर से गायब हुई नाबालिक युवती के परिजनों व ग्रामीणों के साथ विधायक आदेश चौहान ने कोतवाली पहुंचकर युवती को शीध्र बरामद करने को कहा। क्षेत्र के  ग्राम गुलरगौजी एक व्यक्ति ने कहा था कि उसकी नाबालिक पुत्री 10 मार्च की प्रात: 8 बजे कोचिंग सेंटर जसपुर पढऩे के लिए गई थी, लेकिन उसके वापस न आने पर उसने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी युवती की बरामदगी नहीं की। जिस पर विधायक आदेश चौहान ग्रामीणों सहित कोतवाली पहुंचे और कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल से नाबालिक युवती को शीध्र ही बरामद करने की मांग की।

कोतवाल ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने शीघ्र ही युवती को बरामद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधान नईम अहमद, इख्तियार अहमद बबलू, अशोक कुमार, अमर सिंह,  धर्मपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, वीर सिंह आदि रहे।     प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या जसपुर। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक नाबालिक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्षेत्र के ग्राम ध्यान नगर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 16 वर्षीय युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील हरकतें करने का आरोप -युवती ने पुलिस में दी तहरीर

कोतवाल जगदीश सिंह दयाल ने बताया कि ग्राम ध्यान नगर में करीब 5:30 बजे उनको सूचना मिली कि एक नाबालिक युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेजा गया। उन्होंने बताया कि जिस समय युवती ने अपने आप को फांसी लगाई उस समय उसके परिजन जंगल में काम करने गए थे। कोतवाल ने बताया कि मृतका किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119