एनओसी के बिना नहीं बदल सकेंगे अधिवक्ता, बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में लिया निर्णय

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एकमत से कई प्रस्ताव भी पारित किए। शुक्रवार को बार भवन जजी कोर्ट में हुई बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चुफाल और संचालन सचिव विनीत परिहार ने किया। वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग बीच वाद में अधिवक्ता बदल लेते हैं, जो गलत है। समस्या के समाधान के लिए निर्णय लिया गया कि बिना पूर्व अधिवक्ता की सहमति के दूसरे अधिवक्ता को वाद लेने का अधिकार नहीं होगा। इसके अलावा अधिवक्ताओं के वकालत नामा शुल्क पर चर्चा की गई।

मौके पर उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, रजनी पाल, उपसचिव हरीओम तिवारी, अतुल पन्त, योगेश चन्द्र लोहनी, मनीष गोयल, पीयूष लोशाली, बशीरत जहां, किरन नेगी, सुधांशु तिवारी, सुचित्रा बेलवाल, मेहरबान सिंह, राम सिंह बसेड़ा, गोविन्द बिष्ट, बसन्त जोशी, जगत सिंह, मुकेश तिवारी, सुनील कर्नाटक, मो. यूसुफ, चन्दन सिंह, अब्दुल मतीन, केके पन्त, कमलेश खुल्बे, कलश पाण्डेय, उमेश जोशी, महेश जोशी, आनन्द चन्द्र पाण्डेय, घनानंद जोशी, रणजीत डसीला, भानु खाती ने विचार रखे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119