अब नैनीताल में भी बनवाएं अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट, सिर्फ 300 रुपये में

खबर शेयर करें

नैनीताल। अब नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों के लोग भी अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट बनवा सकते हैं। डाक विभाग की ‘माय स्टैंप योजना’ के तहत यह सुविधा अब नैनीताल डाकघर में भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले यह सुविधा केवल हल्द्वानी के डाकघरों में ही उपलब्ध थी।

प्रधान डाकघर मल्लीताल के हेड पोस्टमास्टर चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मात्र 300 रुपये में डाकघर में आकर अपनी तस्वीर से डाक टिकट बनवा सकता है। इन टिकटों का उपयोग डाक सेवाओं के साथ-साथ शादी, सालगिरह, जन्मदिन या अन्य विशेष अवसरों पर गिफ्ट देने और घर सजाने के लिए भी किया जा सकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लावारिस पशु के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल, सात टांके लगे

डाक विभाग की ओर से शैले हॉल मल्लीताल में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी में भी ‘माय स्टैंप’ का विशेष स्टॉल लगाया गया। प्रदर्शनी में कई लोगों ने मौके पर ही अपनी तस्वीरों से डाक टिकट बनवाए और इस अनोखी योजना का लाभ उठाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने वन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला- दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वन कर्मियों को मिलेगा आवासीय भत्ता

हेड पोस्टमास्टर ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य लोगों में डाक सेवाओं के प्रति रुचि बढ़ाना और डाक टिकटों को यादगार व व्यक्तिगत स्वरूप देना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119