अब लोन दिलाने में भी काम आएगा व्हाट्सएप, तुरंत मिलेगा अप्रूवल
नई दिल्ली। चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत पडऩे पर अब आप व्हाट्सएप के जरिए लोन भी ले सकते हैं। दरअसल, आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसकी सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस लोन के लिए आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है।
आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसमें लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर मनी ट्रांसफर तक का पूरा प्रोसेस डिजिटल माध्यम से होगा। आईआईएफएल फाइनेंस से आप 24म7 एंड-टू-एंड डिजिटल लोन फैसिलिटी प्राप्त कर सकते हैं। यह भारत में सबसे बड़े रिटेल एनबीएफसी में से एक है, जो स्माल इंडस्ट्री को बिजनेस के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है।
अब तक आईआईएफएल फाइनेंस से देशभर में 10 मिलियन से ज्यादा ग्राहक जुड़ चुके हैं। डिजिटल रूप से उपलब्ध होने से यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो तुरंत लोन लेना चाहते हैं। व्हाट्सएप के जरिए लोन लेने के लिए आपको सिर्फ एआई-बॉट द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देना है। लोन लेने का पूरा प्रोसेस पेपरलेस होता है। इसके लिए आपको केवल 9019702184 पर टाइप करके भेजना है। मैसेज भेजने के बाद आपको पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है। अगर आपकी एप्लिकेशन की सभी डिटेल्स सही है तो आपको कुछ ही समय में लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है और लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com