अब घर-घर जाकर किया जाएगा बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान
देहरादून। यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की पूरे राज्य में सोमवार से 15 दिन का विशेष पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी हर समस्या का समाधान घर घर जाकर किया जाएगा। सीएम के निर्देश पर एक व्यापक अभियान के रूप में इसे लिया गया है। उन्होंने बताया कि कंजूमर सर्विस समाधान की श्रेणी में उत्तराखंड सभी हिमालय राज्यों में नंबर एक पर आ गया है। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल प्रदेश में डिमांड के अनुरूप सप्लाई दे रहा है और राज्य को रोस्टिंग फ्री करने की दिशा में तेजी से बड़ा जा रहा है।जोशीमठ में विपरीत परिस्थितियों में भी यूपीसीएल ने उम्दा कार्य किया है और विद्युत आपूर्ति में व्यवधान नहीं आने दिया गया है।
आपदा के इस दौर में वहां 35 से अधिक पोल शिफ्ट किए गए हैं, जहां दरारे आई हैं। कुछ ट्रांसफार्मर को भी दूसरी जगह हटाया गया है।बिजली घर के 100 मीटर के करीब दरार आने पर सेलंग में नए बिजलीघर की स्थापना की संभावना भी तलाशी जा रही है। इसमें 22 से 23 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है। हालांकि अभी मौजूदा बिजलीघर पूरी तरह सुरक्षित है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com