नर्स स्टाफ ने पीआरडी जवान पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
बागेश्वर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के नर्सिंग स्टाफ ने एक पीआरडी जवान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन डीएम और सीएमओ को भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त की है। डीएम, सीएमओ समेत जिला युवा कल्याण अधिकारी, उप जिला अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी को भेजे ज्ञापन में नर्सिंग स्टाफ ने पीआरडी जवान पर अभद्रता करने व अपशब्द कहने का आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं स्टाफ नर्स ने पीआरडी जवान पर बिना उनकी अनुमति के फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि ऐसे में वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में फोटो या अन्य व्यवहार के कारण कोई दिक्कत होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की होगी। उन्होंने अस्पताल में एक महिला पीआरडी जवान की तैनाती किए जाने की भी मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हत्या की कोशिश में दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा
शीत लहर से निपटने को अल्मोड़ा प्रशासन अलर्ट -जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश