चुनाव बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों को मनाने पहुंचे अफसर


नैनीताल। पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने की सूचना मिलते ही बुधवार को एसडीएम की अगुवाई वाली अफसरों की एक टीम सौलिया और हैड़ियागांव पहुंची। जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। एसडीएम ने बताया कि दोनों गांवों के लोगों ने मतदान करने को लेकर सर्वसम्मति से हामी भरी है। शहर के समीपवर्ती सौलिया गांव के ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।
उनका कहना था कि गांव में सड़क और कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसके चलते कई परिवार पलायन कर गए हैं। गांव के लोग खेती-किसानी पर ही निर्भर हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद उनकी सुध नहीं लेते हैं। वहीं, टीम हैड़ियागांव भी पहुंची। यहां ग्रामीणों ने भी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों को सुरक्षा कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। सभी ग्रामीणों ने मतदान की बात कही है। इस दौरान लोनिवि, सिंचाई विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com