पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल

खबर शेयर करें

खटीमा। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट मामले में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। घायलों का उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है।  शुक्रवार देर रात्रि सरपुड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई, जिसमें एक परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 से पुलिस ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरपुड़ा  में राम लाल के घर पर कई लोगों ने हमला कर दिया।

देर रात राधेश्याम की पुत्री सीमा बाथरूम के लिए जैसे ही बाहर निकली तो दरवाजे के बाहर छिपे बैठे आधा दर्जन लोगों ने सीमा को पकड़ लिया और खींच कर ले जाने लगे। सीमा की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने दौड़े तो आरोपियों ने सीमा के पिता, राधेश्याम, दादा रामलाल सहित घर की महिलाओं पर लाठी डंडे, फंटी से हमला कर दिया। हमले में एक ही परिवार के आठ लोग रामलाल (75), पूरन लाल (45), राधे श्याम (55), नेहा देवी (32), कलावती (50), सीमा (20), हीरा देवी (40), कन्या देवी (35) घायल हो गए। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नेहा देवी को हायर सेंटर भेज दिया है। पुलिस ने कलावती, रामलाल, कन्या देवी का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन देर रात फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिली एक दर्जन फैकल्टी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119