05 व 06 मार्च को होगा महिला होलिकात्सव का आयोजन

खबर शेयर करें


शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 18 फरवरी । महिला कल्याण संस्था के तत्वाधान में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी महिला होलिकात्सव का आयोजन आगामी 5 व 6 मार्च को नंदादेवी मंदिर परिसर में किया जाएगा। 06 मार्च को निकलने वाला सांस्कृतिक जुलूस विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। होलिकोत्सव के तहत प्रथम दिन स्कूल की छात्राओं व प्रत्येक मोहल्ले की टीमों की प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीम 06 मार्च को बाहर से आने वाली टीम के साथ प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक टीम में 10 महिलाएं भाग लेंगी तथा हर टीम को 15 मिनट का समय दिया जाएगा। दूसरे दिन 6 मार्च को महिला होलियारों द्वारा सिद्ध नौला मंदिर से सांस्कृतिक जुलूस भी निकाला जाएगा जो सिद्ध नौला से नंदादेवी मन्दिर परिसर पहुंचेगा, जहां प्रतियोगिता आरम्भ होगी। महिला कल्याण संस्था द्वारा सन् 1990 से महिला होलिकोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जाता रहा है, जिसमें संस्था द्वारा घरेलू महिलाओं को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को उजागर किया जाता है। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को बनाये रखने व बचाने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  48 वर्षीया एक महिला ने जहरीला पदार्थ गटका, हालत गंभीर

बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल व संचालन उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय व सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा, आशा कर्नाटक, दीपा सतीश जोशी, मंजू जोशी, सरला बिष्ट, अनिता रावत, राधिका जोशी, ममता चौहान, दीपा जोशी, आशा पंत, मंजू रावत, ममता कपूर, कंचन लता पांडे, पारु उप्रेती, इन्द्रा घनघरिया, बिमला तिवारी, कविता पांडे, मंजू जोशी, हेमा कांडपाल, ममता आर्या आदि अल्मोड़ा की सभी महिला टीमों की टीम लीडर उपस्थित रहीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने पूछा...शासनादेश व लिंगदोह कमेटी की सिफारिसों में अंतर बताए सरकार -विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कलेंडर निर्धारित करने की पावर राज्य सरकार को नहीं
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119