गरीब साहिल को हंस फाउंडेशन ने दिए दो हाथ- जुलाई 2019 में बिजली के करंट से दोनों हाथ गवाएं साहिल ने-

खबर शेयर करें

समाजसेवियों ने 7लाख रुपये एकत्र किए थे साहिल के इलाज के लिए-
समाजसेवी हरगोविंद रावल व बिरेंद्र रावल की पहल पर हंस फाउंडेशन ने मुफ्त में लगवाए हाथ-

हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट। यदि मन में समाज सेवा का भाव हो तो असंभव से असंभव कार्य भी किया जा सकता है इसका एक मार्मिक उदाहरण पिथौरागढ़ के फवातड़ी गांव के नाबालिक बालक साहिल कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र अशोक कुमार के कट चुके दोनों हाथो को कृतिम हाथ देकर एक अनुकरणीय उदाहरण समाजसेवा का प्रस्तुत किया है हंस फाउंडेशन ने । उक्त बालक साहिल कुमार के बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दोनों हाथ 2 जुलाई 2019 को भयंकर रूप से झुलस गये थे । ।जिसे परिजन तब पिथौरागढ़ जिला हॉस्पिटल लाए जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

लेकिन गरीब साहिल के पिता अशोक कुमार के पास पुत्र के इलाज के लिए लेश मात्र भी धन नहीं था लेकिन पिथौरागढ़ जिले के समाजसेवियों की पहल पर समाज सेवकों ने साहिल के इलाज के लिए 7 लाख रुपये एकत्रित कर दिल्ली के आर एम एल हॉस्पिटल में 16 जुलाई 2019 को भर्ती कराया जहां ऑपरेशन के बाद साहिल के दोनों हाथों में भयंकर इंफेक्शन हो गया तब डॉक्टरों की सलाह पर साहिल को इंद्रेश हॉस्पिटल नई दिल्ली में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों को साहिल का जीवन बचाने के लिए बड़ा आपरेशन कर उसके दोनों हाथ काटने पड़े जिसमें परिजनों का समाजसेवियों द्वारा एकत्रित किया हुआ लाखों रुपया खर्चा हो गया । वही ढाई साल बीत जाने के बाद गरीब साहिल को बगैर हाथ के ही एक-एक दिन गुजारना पड़ा । उक्त मामले को समाजसेवी हरगोविंद रावल व पाताल भुवनेश्वर के होटल व्यवसाई वीरेंद्र रावल ने हंस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी व भोले जी महाराज के सम्मुख रखा । जिसका संज्ञान लेते हुए हंस फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा गरीब साहिल कुमार को देहरादून के जोलीग्रांट स्तिथि हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां साहिल को हंस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी व भोले जी महाराज द्वारा कृतिम हाथ लगवाये गये जिसका संपूर्ण खर्चा हंस फाउंडेशन ने वहन किया । बताते चलें कि यह कुमाऊं का पहला मामला है जब हंस फाउंडेशन द्वारा किसी बालक को कृतिम हाथ मुफ्त लगवाए गए हैं । इधर साहिल के पिता अशोक कुमार व समाजसेवी हरगोविंद रावल तथा पाताल भुवनेश्वर के होटल व्यवसाई तथा समाजसेवी वीरेंद्र रावत द्वारा हंस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी जी व भोले जी महाराज का आभार प्रकट किया है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119