राशन कार्ड पर 25 रुपए प्रतिकिलो मिलेगी चीनी एक कार्ड में दो किलो चीनी देने का आदेश जारी:-लाखों कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रत्येक राशन कार्ड धारक को अब 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 2 किलो चीनी मिलेगी। इसके लिए सरकार की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार की इस योजना का लाखों कार्ड धारकों को फायदा पहुंचेगा। इसके साथ ही 1.10 लाख कुंतल शेष धान भी ई-पोर्टल में चढ़ाया जाएगा जिसके बाद 1.10 लाख कुंतल धान को भी सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदा जा सकेगा।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा पास किए गए थे जिसमें खाद्य विभाग के भी दो आवश्यक प्रस्ताव भी मंजूर हुए थे। दोनों प्रस्तावों की मंजूरी के बाद सरकार ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है।

बताया कि शासनादेश जारी होने के बाद जून, जुलाई और अगस्त के लिए प्रत्येक राशनकार्ड धारक को 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तीन माह की 6 किलो चीनी मिलेगी। कैबिनेट मंजूरी के बाद उसके भी शासनादेश सोमवार जारी हो चुके हैं। सत्र 2020-21 में सहकारिता विभाग द्वारा लक्ष्य से 1.10 लाख कुंतल अधिक धान की खरीद की गई थी, जिस कारण उस वक्त वह ई-पोर्टल पर अंकित नहीं हो पाया था। भगत ने बताया कि इस विषय को कैबिनेट में पास करवाकर तत्काल उन्हें ई-पोर्टल में चढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसके बाद 1.10 लाख कुंतल धान को भी सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदा जा सकेगा। प्रदेशवासियों ने प्रदेश सरकार की सराहना व्यक्त करते हुए खाद्य मंत्री बंशीधर भगत का आभार व्यक्त किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोलकाता रेप केस : संदीप घोष समेत चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सीबीआई को मिली अनुमति
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119