सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रमों के दूसरे दिन भी दर्शकों ने खूब लिया आनन्द-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

दर्शक थिरकने को हुए मजबूर-

भिकियासैंण। अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैंण के मैदान में राम गंगा महोत्सव के आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि में भाजपा नेता महेन्द्र अधिकारी, भावना पांडे,टीडी शर्मा,पुष्पा भट्ट आदि अतिथियों का श्री चन्द्रोदय वैयफैयर सोसायटी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। वही संरक्षक सी बी टम्टा का भी सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज पहाड़ की लोक संस्कृति को बचाने व उभारने के लिए ऐसे कार्य क्रमो की अत्यन्त आवश्यक ता है, समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किये जाने चाहिए, इस तरह के कार्यक्रमों में हमारे सहयोग की जो आवश्यकता होगी हम उसके लिए तत्पर रहेंगे।श्री अधिकारी ने इस कार्यक्रम के लिए सोसायटी को -51000- रूपये की धनराशि दी। इससे पूर्व श्री चन्द्रोदय वेलफेयर फाउंडेशन ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा

महोत्सव मै माया उपाध्याय,गोपाल मठपाल, सहित सनराईज,गाँड ग्रेस, राईका,रा कन्या ईन्टर कालेज, शिशु मन्दिर,आदि स्थानीय कलाकारों के गाने काफी रोचक रहे । कुमाऊनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिनमें मुख्य रूप से भक्ति गीत, रामी बौराणी, हाई काकडी़ में झीलमा,य मेरो पहाडो़, तिलै कतु भल रूप बनाई छ आदि कुमाऊनी गीत प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। महोत्सव के अध्यक्ष बीरेन्द्र बिष्ट हीत ने सभी का आभार व्यक्त किया। महोत्सव मे कयी लोगों ने अपने – अपने स्टाल लगाये गये। इस मौके पर बालमनाथ,विजय लटवाल, बिरेंद्र बिष्ट, दीपक बिष्ट, दान सिंह बिष्ट, बालमसिह,लीला बिष्ट,देब रोतैला, बिशन हरियाला,नीरज बवाडी,बसन्त चौधरी, सुरेन्द्र सिंह,राज रोतेला,डा0 निशा,डा0 प्रतिभा शाह टीडी शर्मा,बीरू बिष्ट,उमेश चन्द्र, मीना भुपैन्द्र बिष्ट, चित्रा पन्त, पुष्पा भट्ट, प्रदीप बिष्ट,मीना उप्रेती,बाड़ नाथ सोसाइटी के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।संचालन लीला बिष्ट, व नीरज बवाडी़ ने संयुक्त रूप से किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119