भागवत के छठे दिन व्यास जोशी ने माँ दुर्गा की महिमा का वर्णन किया

खबर शेयर करें

कथा के दौरान भजनों में माताऐं देवी रूप में दे रही हैं आशीर्वाद
-श्रीमद देवीभागवत पुराण कथा में लग रहा भक्तों का तांता

कविता रावल
गंगोलीहाट नगर के छिमाल क्षमा देवी मंदिर में श्रीमद देवी भागवत कथा पुराण के षष्टम दिवस व्यास शास्त्री किशोर जोशी ने माँ दुर्गा के रूपो का वर्णन किया और सूर्यवंश ,चंद्रवंश की कथा,दक्ष द्वारा पुत्र उत्पत्ति,नारद द्वारा दक्ष को वैराग्य दिलाना,दक्ष के द्वारा नारद को श्राप, शर्याति पुत्री सुकन्या व त्रिशंकु की कथा, शाकम्भरी एवं शताक्षी का अवतरण,दुर्गम दैत्य के वध के लिए दुर्गा का अवतार व हलाहल दैत्य की कथा सहित माँ दुर्गा की महिमा का विस्तार से वर्णन किया वही कहा की कलयुग में दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । वही नित्य की तरह व्यास शास्त्री किशोर जोशी ने प्रातः काल मुख्य यजमान बबलू पांडेय व उनकी धर्मपत्नी द्वारा माता व जटुवा देव का विधिविधान से पंचामृत स्नान व पूजा अर्चना कराई। वही कई ब्राह्मण मंदिर व क्षेत्र के मंदिरों में नित्य पाठ कर रहे हैं।

कथा सुनने के लिए सैंकड़ों महिलायें, युवा व वृद्धजन भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। कथा के उपरांत महाआरती, कन्यापूजन व ब्रह्मभोज हुवा । मंदिर में हर दिन भंडारे का आयोजन हो रहा है जिसमे क्षेत्र के तमाम भक्त देर शाम तक प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान समस्त हाट एवं पठक्यूडा के युवक व महिलाएं व क्षेत्रीय भक्तजन पूर्ण सेवा में लगे है। देर रात्रि तक महिलाओं व भजन गायकों के भजनों से मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो रहा है । छिमाल क्षमा देवी मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से प्रतिदिन कथा श्रवण करने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने व भजन कीर्तन में आने का अनुरोध किया है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119