स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में एक दिवसीय प्रेरणा व्याख्यान का आयोजन

खबर शेयर करें

काशीपुर। 19 फरवरी, 2025 को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कैरियर एडवांसमेंट के तत्वाधान में रसायन विज्ञान के लिए UGC-CSIR-NET/JRF और GATE परीक्षा कैसे पास करें?” विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आशीष उपाध्याय (असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला (अल्मोड़ा) रहें।

मुख्य वक्ता ने M.Sc.और Ph.D.रसायन विज्ञान के छात्रों को रसायन विज्ञान के लिए UGC-CSIR-NET/JRF और GATE परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. महिपाल सिंह विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञानं ने इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ममता बेलवाल, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान ने कार्यक्रम में आये सभी अथितियों, छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा, भीमताल में अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ


कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजुल गोंडवाल ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अथिति प्रो. अमादुदीन अहमद IQAC संयोजक, भौतिक विज्ञानं विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महेन्द्र जोशी सहित रसायन विज्ञानं विभाग के प्राध्यापक डॉ. नीरू गुप्ता, डॉ. चंद्रकला, डॉ. भानु गौतम उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बारातियों और घरातियों में मारपीट 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम के अंत मे विभाग प्रभारी डॉ. ममता बेलवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपनी टीम क़ो धन्यवाद दिया और इसी के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119