आलवेदर रोड कटिंग के दौरान हादसे में एक की मौत, दो घायल
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत देर रात को धरासू थाने के समीप मरगांव जाने वाली रोड के पास ऑलवेदर प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कटिंग कार्य के दौरान दो लोग मलबे में दब गए। जबकि एक पत्थर की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धरासू के पास गंगोत्री हाईवे पर ऑलवेदर परियोजना में एक पोकलैंड मशीन सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य कर रही थी। साथ ही कटिंग से निकला मलबा डंपर में लोड कर रही थी। इसी दौरान पहाड़ी से मलबा व बड़े-बड़े बोल्डर पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गया।
इस घटना में ऊपर से मलबा आने के कारण साइड इंचार्ज सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह निवासी- मुजफ्फरपुर, सिधे गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। जबकि ठेकेदार संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश (ठेकेदार) और डंपर चालक महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल उत्तरकाशी मलबे में दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने मौके पर मौजूद मजदूरों की सहायता से मलबे में दबे व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला और निकाला और उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले आए। जहां उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com