सोमेश्वर में विद्युत पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल


सोमेश्वर (अल्मोड़ा )। बाइक सवार तीन लोगों की बाइक असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को सोमेश्वर से अपने घर बिन्ता द्वाराहाट जा रहे तीन लोगों की बाइक संख्या यूके01टी-5180 ढौनीगाड़-सुकराड़ व लोद के बीच में असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें सवार मुकुल जोशी उम्र 31 वर्ष पुत्र रमेश जोशी की मौत हो गई। वहीं गणेश जोशी उम्र 38 वर्ष पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी और दीपक जोशी उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहन चंद्र जोशी घायल हो गए।
जिन्हें आसपास के लोगों ने उपजिलाचिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचाया। जहां घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रिफर किया गया है। बताया गया कि मृतक मुकुल जोशी अल्मोड़ा अर्बन कॉपरेटिव बैंक शाखा सोमेश्वर में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। वहीं 108 एंबुलेंस के समय से न पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त कर हंगामा काटा। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर क्षेत्र में मात्र एक एंबुलेंस है, वह भी हल्द्वानी तक मरीजों को ले जाती है। पता चला कि हल्द्वानी से आते समय वह भी खराब हो गई थी, जिस कारण यहां एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com