एक ऐसी लुटेरी दुल्हन जो कर चुकी चार सादी, पढ़ें पूरी दास्तान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी के गोरा पड़ाव के निकट ग्राम हैड़ागज्जर अर्जुनपुर निवासी मजदूरी और ट्रक चालक का काम करने वाले वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी गत 7 मार्च को रुद्रपुर निवासी 22 वर्षीय मुस्कान नाम की युवती से क्षेत्र के कालिका मंदिर में हुआ था। लड़की का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला निवासी भदईपुरा रुद्रपुर ने किया था। इधर गत छह जून को दोपहर लगभग ढाई बजे उसकी कथित सास शीला मौर्य उसके घर आई और कहने लगी कि मुस्कान को टीबी का इलाज कराने के लिए ले जाना है। आरोप है कि इस दौरान मुस्कान व शीला उसके घर में रखे करीब एक लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, 48000 रुपए नगद व मोबाइल फोन ले गए।

घर से सामान गायब देखकर जब युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि अब वह नहीं आएगी। अगर वह ज्यादा पीछे पड़ेगा तो उसे झूठे केस में जेल भिजवा देगी। पत्नी के मुंह से ऐसी बात सुनकर युवक भौंचक रह गया। बाद में घरवालों व रिश्तेदारों की मदद से उसने दोनों का बारे में छानबीन की ता पता चला कि मां-बेटी दोनों मिलकर इसी तरह से और लोगों को भी बेवकूफ बना चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने चार शादियां की हैं। जहां से जेवर व पैसे लेकर फरार हो चुकी हैं। युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि लुटेरी दुल्हन से उसे जान माल का भी खतरा है। लिहाजा उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए। पीड़ित ने बताया लंबे समय से शादी नहीं होने के कारण उसके मामा रूपचंद ने उसके लिए यह रिश्ता अपने साढ़ू की भाभी व मुस्कान की मुहबोली मां के जरिये करवाया था। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119