जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मारा गया एक आतंकवादी -हथियार और गोला-बारूद बरामद

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की ओर से चलाया जा रहा अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया। इस दौरान 1 आतंकवादी मारा गया है।सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में छिपा आतंकवादी मारा गया है, जिसके पास से एक एके-47 राइफल, 2 हथगोले, 4 एके-47 मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है।

इलाके में सैन्य अभियान मंगलवार को शुरू हुआ था।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगलों में एक अभियान चलाया जा रहा है, जो अभी जारी है। यहां एक आतंकवादी बुधवार को मारा गया है।जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं।खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सीमा पार बैठा आतंकवादियों का समूह लोकसभा और विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण निपटने से परेशान हैं।
श्रीनगर के खानयार इलाके में 2 नवंबर को दिन भर गोलीबारी के बाद लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर मारा गया, जिसकी पहचान पाकिस्तान के उस्मान भाई उर्फ छोटा वलीद के रूप में हुई है।खानयार मुठभेड़ में 2 स्थानीय पुलिसकर्मी और 2 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान घायल हो गए थे।बता दें, पिछले महीने ही आतंकवादियों ने गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में सुरंग निर्माण में लगे 6 श्रमिकों और एक स्थानीय डॉक्टर की हत्या की थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119