फर्जी आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर ठगने वालों पर चलेगा ऑपरेशन कालनेमि

खबर शेयर करें

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर शादी या प्रेमसंबंध का प्रस्ताव रख ठगने वालों पर ‘ऑपरेशन कालनेमि के तहत शिकंजा कसा जाएगा। असलहा दिखाकर वीडियो अपलोड करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। यह बातें उन्होंने सोमवार को कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में कहीं।

एसएसपी डोबाल ने आगामी नवरात्र और दशहरा पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों और मेलों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के लिए नए भवनों के निर्माण के प्रस्ताव मांगे, जबकि जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के भी आदेश दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पं. नारायण दत्त तिवारी की जन्मशती पर संगोष्ठी

उन्होंने कहा कि चोरी और लूट के मामलों में खुलासा करने के साथ रिकवरी रेट बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए। महिला पीड़ितों को तुरंत मदद मिले, इसके लिए किसी भी थाने पर जीरो एफआईआर दर्ज की जाए। महिला और बच्चों की गुमशुदगी के मामलों में और अधिक प्रयास करने को कहा। अज्ञात शवों की शिनाख्त को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक थाने के क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

एनडीपीएस ऐक्ट के मामलों का शीघ्र निस्तारण कर नशा तस्करों की संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई करें। फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वांछित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि थाना दिवस पर प्रत्येक सर्किल ऑफिसर जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान कराएं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान

चौपाल और थाना दिवस के माध्यम से आमजन को साइबर ठगी और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। बैठक में एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सुयाल समेत सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और अभिसूचना इकाई के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119