मूल रानीखेत, वर्तमान निवासी बुराड़ी दिल्ली का युवक 20 मई से लापता

Ad
खबर शेयर करें

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित व्यक्ति श्री जगदीश चन्द्र सती पुत्र एक वंशीधर सती, मूल निवासी ग्राम कुनस्यारी (रानीखेत), वर्तमान निवासी प्रधान कालोनी, बुराड़ी, सन्त नगर दिल्ली से घर से बिना बताये दिनांक 20.5.2023 को चले गये थे।

खोजबीन करने पर पता चला है कि ये बारात में ग्राम दनाड़ा देव प्रयाग (टिहरी गढ़वाल) चले गये हैं। तब से ये घर नहीं लौटे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री नंबर जारी -शिकायतों पर होगी विभागीय कार्रवाई

सी०सी०टी०वी० फुटैज देखे जाने पर यह पता चला है कि इन्हें दिनांक 21.5.2023 को सायं

725 बजे लगभग ऋषिकेश बस स्टेशन पर देखा गया तत्पश्चात् इनका कोई पता नहीं चल पा

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो भेजकर सगाई तुड़वाई, मुकदमा दर्ज

रहा है।

आप सभी से सादर निवेदन है कि निम्नांकित विवरण के अनुसार सम्बन्धित व्यक्ति आपको जहाँ कहीं भी दिखाई दे, तो कृपया निम्न दूरभाष नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट कीजियेगा। उपरोक्त व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले को व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्मैक की डिलीवरी करने आ रहे तस्कर को एसओजी और पुलिस ने धर दबोचा -साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद

नाम- जगरीश चन्द्र सती

उम्र-

लगभग 35 वर्ष

रंग- गोरा

कद- लगभग 5 फिट 6 इंच (शरीर दुबला) वर्तमान निवास- प्रधान कालोनी बुराड़ी, सन्त नगर, दिल्ली।

सूचना हेतु मोबाइल नम्बर-

8744895988/9779296115/9814009817/9643879206/7055102408

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119