साढ़े पांच लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार, कार सीज
भतरौजखान पुलिस को मिली कामयाबी–
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
15/09/2022 को तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेतके नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान *निरीक्षक संजय पाठक* की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर मरचुला की तरफ से आ रहे *वाहन संख्या- UK-06 AA-5336 स्वीफ्ट डिजायर कार* को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, कार को चैक करने पर *तीन कट्टो में 39.320 किग्रा गांजा बरामद* हुआ। उपरोक्त *दोनों व्यक्तियों को गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया।
मामले में थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी गांजा मरचुला क्षेत्र से अधिक दामों में बेचकर अधिक धन कमाने के लिए रामनगर तराई क्षेत्र को ले जा रहे थे।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम-
-तरसेम सिंह पुत्र स्व0 धरम सिंह निवासी बिशनपुर, पो0 बेलपड़ाव, थाना कालाढुगी, जिला नैनीताल।
-जीवन आर्या पुत्र गोपाल राम. निवासी रतनपुर, पो0 बेलपड़ाव, थाना थाना कालाढुगी, जिला नैनीताल।
कुल बरामदगी– 39.320 किलोग्राम गांजा।
कीमत 5,89,800 रुपये लगभग
पुलिस टीम –
- थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक, थाना भतरौजखान।
- कानि0 अरविन्द सिंह, थाना भतरौजखान।
- कानि0 संदीप सिंह, थाना भतरौजखान।
- कानि0 जितेन्द्र सिंह, थाना भतरौजखान।
- कानि0 चालक प्रकाश सिंह, थाना भतरौजखान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

डीएम के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, धन उगाही का प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कुंभ-2027 सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की
पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद