धौलादेवी सीएचसी में 68.80 लाख की लागत से बना आक्सीजन प्लांट-

खबर शेयर करें

दन्यां(अल्मोड़ा)। मरीजों को आक्सीजन सिलेंडरों के लिए अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सीएचसी धौलादेवी में 150 एलपीएम क्षमता वाले आक्सीजन जनरेशन प्लांट की शुरू हों गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी में अड़सठ लाख से अधिक की लागत से निर्मित आक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। उन्होंने सीएचसी धौलादेवी को हर प्रकार से सुविधा संपन्न बनाने के लिए अपने स्तर से कार्य करने का आश्वासन भी दिया। विधायक निधि से प्लांट में कार्य आरंभ हो जाने से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने विधायक का आभार जताया है।

गर्भवती महिलाओं की सभी जांचे भी होंगी सीएचसी में-

सीएचसी धौलादेवी में लगाई गई हार्मोनल व थाइराइड जांच मशीनों के जरिए अब गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांचें हो पाएंगी। अब तक महिलाओं को जिला मुख्यालय जांच के लिए जाना पड़ता था। विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने हार्मोनल व थाइराइड जांच मशीनों का लोकार्पण किया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119