परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन में हड़कंप
काशीपुर। परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम पुलिस फोर्स लेकर पीड़ित के घर पहुंचे और उसे लेकर खेत में विवादित नाला और सड़क का निरीक्षण कर मंगलवार को दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर निस्तारण का आश्वासन दिया। पीड़ित ने निस्तारण न होने पर 16 नवंबर को परिवार संग एसडीएम कोर्ट में आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
गांव ढकिया नं. एक निवासी राजकुमार गिरी पुत्र जागन गिरी ने कहा कि पिछले काफी समय से उसका शोषण हो रहा है। खेत में नाले का पानी खुलवाने के लिए वह डीएम, एसडीएम व सीएम को भी प्रार्थना पत्र दे चुका है। साथ ही समस्या के निस्तारण के लिए वह परिवार संग एक सप्ताह भूख हड़ताल में भी बैठ चुका है। इसी दौरान उसके भाई की भी मौत हो गई। कहा कि इसके बावजूद प्रशासन ने खेत को बचाने के लिए नाला नहीं खुलवाया और फसलें बर्बाद होती रहीं। सीएम को भेजे पत्र में राजकुमार गिरी ने कहा था कि वह फसलें बर्बाद होने से मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। कहा कि रास्ता नहीं बनने से भूसा तक नहीं बना। उसने 16 नवंबर तक समस्याओं का समाधान न होने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी थी। शनिवार को 11 बजे आत्मदाह की चेतापनी के बाद प्रशासन के साथ ही खुफिया विभाग अलर्ट हो गया।
आनन फानन में एसडीएम अभय प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए और उसे साथ लेकर खेत में गए। जहां उन्होंने विवादित नाला और सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने मंगलवार को दोनों पक्षों की बैठक कराकर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com