रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी- 07 सितंबर से चलेंगी काठगोदाम व लाल कुआं से पैसेंजर ट्रेनें -देखें लिस्ट
पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है अब रेल प्रशासन ने 05363 व 05364 मुरादाबाद काठगोदाम मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 7 सितंबर से चलाने का फैसला लिया है जिसके तहत अब यह यात्री गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर बाद 3:55 पर चलकर 4:16 पर हल्द्वानी 4:45 पर लालकुआं 5:27 पर रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट 5:45 पर गूलरभोज 5:53 पर बेरिया दौलत 6:08 पर बाजपुर से चलकर के 6,17 मिनट पर शर्करा 6:50 पर काशीपुर 7:37 पर रोशनपुर 7:48 पर पीपलसाना के बाद कटघर होते हुए रात्रि 8:35 पर मुरादाबाद पहुंचेगी उसी तरह उपरोक्त ट्रेन मुरादाबाद से सुबह 6:05 पर चलकर सुबह 8:00 बजे काशीपुर 8:25 पर बाजपुर सुबह 8:45 पर गूलरभोज तथा 9:55 पर लालकुआं होते हुए 10:55 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसके अलावा लालकुआं कासगंज के मध्य एक और अतिरिक्त ट्रेन 6 सितंबर से चलाने के निर्देश जारी हुए हैं जिसके तहत उपरोक्त ट्रेन 05370 लालकुआं से दिन में 11:00 बजे प्रारंभ होकर 11:14 पर पंतनगर 11:26 पर किच्छा 11:44 पर मिनट बहेडी भोजीपुरा होते हुए दिन में 12:55 पर इज्जत नगर दोपहर 1:20 पर बरेली सिटी तथा 1:38 पर बरेली जंक्शन से छूटकर 3:21 पर कछला होते हुए दोपहर बाद 4: 30 बजे कासगंज पहुंचेगी इसी तरह उपरोक्त ट्रेन 05369 सुबह 6:10 पर कासगंज रेलवे स्टेशन से छूटकर 7:39 पर बदायूं 8:57 पर बरेली जंक्शन 9:38 पर इज्जत नगर 10:31 पर बहेेड़ी 11:09 पर पंतनगर तथा 11:40 पर दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसके अलावा रेल प्रशासन ने लालकुआं कासगंज के मध्य एक और ट्रेन के लिए भी हरी झंडी दे दी है जिसके तहत 6 सितंबर से 05381 कासगंज लालकुआं कासगंज अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन कासगंज से शाम को 5:00 बज कर 40 मिनट पर छूट कर 7: बजे बदायूं पहुंचेगी तथा बदायूं से चलकर उपरोक्त ट्रेन 7:17 पर बरेली सिटी 9:00 बज के 24 मिनट पर बहेड़ी 9:48 पर किच्छा से चलकर उपरोक्त ट्रेन रात्रि में 11:45 पर लालकुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी इसी तरह से यह ट्रेन रात्रि में 7:45 पर चलकर 8:10 पर किच्छा 8:28 पर बहेड़ी 9:03 पर रात्रि में भोजीपुरा तथा 10:05 पर बरेली जंक्शन 11:51 पर बदायु से होकर हुए उपरोक्त ट्रेन रात्रि में 12:15 पर कासगंज पहुंचेगी।
इसके अलावा रेल प्रशासन ने अन्य 05383 काशीपुर लालकुआं रेलखंड पर भी एक और ट्रेन चलाने का फैसला किया है जिसके तहत अब इस रेलखंड पर भी यात्री दबाव कम होगा 7 सितंबर से चलने वाली प्रतिदिन की ट्रेन शाम 5:50 पर चलकर 6:06 पर सरकरा 8:15 पर बाजपुर 7:00 बज कर 5 मिनट पर सरकरा 6:13 पर बाजपुर 6:31 पर गूलरभोज होते हुए रात्रि 7:20 पर लाल कुआं पहुंचेगी जबकि 05383 दोपहर 11:55 पर लालकुआं से चलकर 12:28 पर गूलरभोज 12:37 पर बेरिया दौलत 12:40 पर बाजपुर 12:56 पर सरकरा तथा 1:25 पर काशीपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा रेलवे ने इसी तारीख से कासगंज मथुरा के बीच तथा कासगंज फर्रुखाबाद के बीच ट्रेन चला रहा है जबकि कासगंज बरेली सिटी के लिए ट्रेन चलाने की भी तैयारी चल रही है। वही 05368 मुरादाबाााद रामनगर एक्सप्रे स्पेशल ट्रेन तथा 053 65 मुरादाबाद रामनगर मुरादाबाद ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com