मरीजों को अब ओपीडी पर्चा बनाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होने की मुसीबत से मिलेगी निजात, निर्देश जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के बड़े अस्पतालों में ओपीडी पर्चा बनाने के लिए मरीजों को अब घंटों लाइन में खड़े होने की मुसीबत से निजात मिलने वाली है। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसके तहत मरीज घर बैठे ही ओपीडी का रजिस्ट्रेशन करा लेंगे और तय समय सीधे डॉक्टर से परामर्श लेने पहुंचेंगे।

राज्य के अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने से पहले पर्चा बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। बड़े अस्पतालों में मरीजों को घंटों खड़े रहने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट मिल पाता है। इस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए अब ओपीडी पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। पहले चरण में राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण को ऑनलाइन किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की और से निर्देश दिए गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...आज से दस दिनों के लिए क्वारब से फिर यातायात बंद

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119