उपराजस्व निरीक्षकों की कलम बंद हड़ताल जारी-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। पर्वतीय राजस्व निरीक्षको,उप निरीक्षकों व राजस्व सेवकों की विभिन्न मांगों को लेकर अल्मोड़ा जिले में कलम बंद हड़ताल छठे दिन भी जारी रही है। हड़ताली कर्मचारियों ने विभिन्न तहसीलों में प्रदर्शन कर ऐलान किया जब तक उनकी मागों का निराकरण नहीं होगा वे आन्दोलन पर अड़िग रहेंगे। तहसील भिकियासैंण क्षेत्र में 70 प्रतिशत क्षेत्र में कानून व्यवस्था राजस्व पुलिस के पास है।राजस्व पुलिस संवर्ग के हड़ताल के चलते ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो रहे हैं।वहीं हड़ताली कर्मचारियों ने बैठक कर कहा जब तक उनकी मागों का निराकरण नहीं होता आन्दोलन जारी रहेगा।यहां संगठन के तहसील अध्यक्ष पंकज फर्त्याल, शुभमसिंह, बीसी मठपाल, संजयसिंह, पूरनचंद्र, आरएल वर्मा, पूनम सिसौदिया, जमुना राणा, कुबेरसिंह, पंकज मेहरा आदि रहे।

वहीं चौखुटिया तहसील क्षेत्र में भी राजस्व व उपनिरीक्षकों की हड़ताल जारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का काम प्रभावित हो रहा हैं मंगलवार को राजस्व निरीक्षकों ने तहसील में प्रदर्शन कर अपनी 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा तहसील मुख्यालय पर धरना भी जारी रहा। जिसमें मुख्य रुप से संगठन के मनीष बिष्ट, अंकित बडोनी ,नितिन चौधरी, सोनिया, ईश्वर चंद , शिखर चंद चंदन सिंह रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119