सड़क निर्माण को लेकर सरयू घाटी के लोग करेंगे एक मार्च से धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें

तहसीलदार भनोली के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

गणेश पाण्डेय, दन्यां

सरयू घाटी क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर सरयू घाटी के लोग एक मार्च से लोनिवि कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। आक्रोशित ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने तहसीलदार भनोली के माध्यम से प्रदेश के सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है।


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्षों पूर्व बनी दन्यां आरासलपड़ मोटर मार्ग की हालत यातायात के लिए जानलेवा बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा कई बार ज्ञापन देने के बावजूद विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है। डामर उखड़ जाने से 32 किमी लंबा यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. 11 वर्ष पूर्व हुआ डामर पूरी तरह उखड़ चुका है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरी दत्त पांडे के गांव चिमाखोली के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग में अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इस बारे में ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं। जाजर बैंड से कोला मार्ग भी स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक नहीं बन पाया है। सरयू घाटी के जन प्रतिनिधियों ने बताया कि विभागीय लेटलतीफी के चलते कई गांवों के लोग सड़क सुविधा ने वंचित हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए तीनों मोटर मार्गों में कार्य आरंभ नहीं हुआ तो एक मार्च से दर्जनों गांवों के लोग लोनिवि कार्यालय अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन करेंगे। तहसीलदार बरखा जलाल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पांडे, सरयू घाटी जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीश जोशी, बीडीसी सदस्य दिनेश जोशी, ग्राम प्रधान बसंत जोशी, नंदाबल्लभ जोशी, रमेश जोशी, गोकुल पांडे, ईश्वर सिंह, गणेश पांडे, रमेश भट्ट, गिरीश चंद्र जोशी, गोपाल जोशी, हंसा दत्त पांडे, हरीश जोशी, हरीश पांडे, मुकेश नाथ, माधवानंद जोशी, किशन जोशी, गिरीश चंद्र पांडे सहित अनेक जन प्रतिनिधि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119