फोटो-वीडियो अपलोड करने पर विवाद, पार्षद सहित कई पर मुकदमा
हल्द्वानी। युवती की शादी से एक माह पहले क्षेत्र के ही युवक ने उसकी फोटो-वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। इस पर युवती के भाई ने विरोध किया तो युवक और उसके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। उसकी गर्भवती पत्नी को भी पीटा। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर वार्ड 13 की महिला पार्षद और उनके बेटे सहित 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राजपुरा वार्ड 13 निवासी गुड्डो ने बताया कि उन्हीं के पड़ोस में उनके बेटी और दामाद रहते हैं। उनके दामाद की छोटी बहन की मार्च में शादी होनी है। आरोप है कि क्षेत्र के ही रहने वाले विजय उर्फ भोला ने युवती के फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। इसकी वजह से रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया। जब उनके दामाद ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि विजय ने अपने साथी राजपुरा पड़ाव निवासी निक्की, विक्की, विवेक, सुभाष, बबलू और सोनू के साथ घर में घुसकर और उनकी गर्भवती बेटी और दामाद से मारपीट शुरू कर दी।
शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। गर्भवती बेटी को अस्पताल लेकर पहुंची। आरोप है कि उसी बीच आरोपी फिर घर में घुसे और उनकी बेटियों से मारपीट की। मारपीट की सूचना उन्होंने पार्षद मुन्नी कश्यप को दी तो वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। दूसरी तरफ राजपुरा पड़ाव निवासी सुभाष का आरोप है कि पार्षद मुन्नी कश्यप उनका बेटा ध्रुव कश्यप अपने साथी राजन, अमन और बबली के साथ उनके घर पहुंचे और उनके बेटे विशाल को घर से निकालकर पुलिस के सामने ही बुरी तरह पीटने लगे। पुलिस ने महिला पार्षद सहित दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच एएसआई दिगंबर दत्त को सौंपी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com