प्रधानमंत्री मोदी का नारा, लोकल फोर फोकल को साकार करता आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान-

खबर शेयर करें

रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय अजय भटट् से कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर गेस्ट हाउस रानीखेत में आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान चिलियानौला रानीखेत के संस्थापक मनोज भटट्, नेहा भट्ट, भावना तिवारी द्वारा संस्थान द्वारा किये जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार के बारे में जानकारी देते हुऐ बताया गया कि हमारे संस्थान के साथ जनपद अल्मोड़ा के 550 महिला किसान जुडे है जो आर्गेनिक खेती करते है उसके बाद प्रोसेसिंग करके उत्पादों को देश के विभिन्न शहरों में हिमालयन राशन बाक्स के नाम से भेजा जा रहा है।


विभिन्न राज्यों से बहुत अच्छी डिमांड आ रही है
हमारे संस्थान के प्रमुख उत्पाद पहाडी बद्वी बिलोना घी, पहाडी शहद, बुराश हर्बल चाय, हिमालयन कैमोमाईल चाय, हिमालयन मैंथा चाय, पहाडी चाय मसाला,पहाडी ग्रीन टी, घराट पीसा आटा, ओखली कूटा चावल एवं ऐपण आर्ट प्रोडक्ट की बहुत अच्छी डिमांड आ रही है
रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अजय भट्ट जी द्वारा आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान द्वारा स्थानीय उत्पादों के गुणवत्ता युक्त उत्पादों की सराहना की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी


लोकल फोर वोकल आत्मनिर्भर भारत अभियान में आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान द्वारा ग्रामीण को स्वरोजगार से जोडने की पहल का अजय भट्ट जी द्वारा सराहना करते हुऐ सभी को आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान से जुडकर स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग में सहयोग हेतु अपील की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

आरोग्य उत्तराखण्ड फूड संस्थान द्वारा अजय भट्ट जी को आरोग्य किसान टोकरी गिफ्ट की गयी मुलाकात के दौरान महिला आयोग उपाध्याय ज्योति शाह जी द्वारा भी संस्थान के कार्यो की सराहना की गयी और संस्थान के उत्थान हेतु हर सम्भव सहयोग देना का वादा किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119