प्रधान संगठन ने वीडीओ के माध्यम से डीएम को सौंपा ज्ञापन, एक फरवरी को पूर्ण तालाबन्दी करने की चेतावनी

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकास खंड भिकियासैण के अध्यक्ष-प्रधान संगठन प्रेम सिंह रावत के नेतृत्व में विकास खण्ड-भिकियासैण में आज सोमवार को जिलाधिकारी अल्मोडा़ को खण्ड विकास अधिकारी मिकियासैण आर एस बिष्ट के माध्यम से एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त में आ रही समस्याओं हेतु प्रदेश के ग्राम प्रधान संगठन ने पूर्व में कई ज्ञापनों एवं धरना प्रदर्शनों के माध्यम से ग्राम मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास, राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं,परन्तु आज दिन तक किसी भी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर कोई भी सकारात्मक रूख नहीं अपनाया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा में मिलेंगा नौकरी का अवसर

जिस कारण प्रदेश के ग्राम प्रधान संगठन द्वारा दिनांक 01 फरवरी को जनपद के समस्त विकास खण्ड मैं संम्पूर्ण तालाबंदी करेगा, जिसकी समस्त खर्च की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। यदि ग्राम प्रधानगणों की मांगों को 01 फरवरी को विकास खण्ड मैं पूर्ण तालाबंदी के बाद शीघ्र समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो ग्राम प्रधान संगठन उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। इसकी सूचना उप जिलाधिकारी भिकियासैण, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखण्ड, जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन अल्मोड़ा आदि को दे दी गयी है। इस मौके पर दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119