गौला नदी में नहाने तथा गंदगी करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 45 लोगों के किए चालान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी । रानीबाग, अमृतपुर गौला नदी में नहाने वाले तथा गंदगी करने वाले एवं अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध काठगोदाम पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए 45 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 11,250 रुपए जुर्माना वसूल किया।
विदित हो कि अमृतपुर, डहरा व अमिया क्षेत्र स्थित गौला नदी में नहाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इनके द्वारा नदी में शराब पीकर खूब अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है।

अमर्यादित ढंग से नदी में नहाने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसएसपी के निर्देश पर थाना काठगोदाम पुलिस ने एसओ प्रमोद पाठक के नेतृत्व में ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाकर रानीबाग व अमृतपुर के आसपास गौला नदी में नहाने, गंदगी करने वाले एवं अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाह करते हुए 45 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर जुर्माना वसूला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की - सहायता को वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119